Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उससे सटे एनसीआर (NCR) में ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. हालांकि इन इलाके में कोहरे में थोड़ी कमी आई है. दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 7℃ दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 23℃ रहने की संभावना है. बता दें, सफदरजंग में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.3℃ दर्ज किया गया. दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 31 दिसंबर से फिर से शीत लहर और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है. 

दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें चल रही हैं लेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहरे का असर रेल यातायात पर पड़ा है. इस वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी (delay train in delhi today) से चल रही हैं.  उत्तर रेलवे (Northern railway) के मुताबिक, दिल्ली (Delhi)आने वाली लगभग 14 ट्रेनें देरी से चल रही है. दिल्ली आने वाली ट्रेनें 1 से 3 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. रेलवे ने इन 14 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है. 

उत्तर पश्चिम भारत में 31 दिसंबर से घना कोहरे और शीतलहर बढ़ेगा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2022 से उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर की एक नई लहर शुरू होने की संभावना है. हालांकि, उससे पहले  अगले कुछ घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और ठंडे दिन की स्थिति में कमी आएगी.

दो दिन पहले दिल्ली (Delhi) का तापमान धर्मशाला, देहरादून और नैनीताल से भी कम हो गया था. जहां धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 6.2℃, नैनीताल का 7.2℃ और देहरादून का 7℃ था, तो वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6℃ रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, 2 जनवरी तक दिल्ली (Delhi Weather Today) में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें