अटक सकती है रजनीकांत-अक्षय की फिल्म ‘2.0’, इन दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने जताई आपत्ति
रिलीज से पहले ही रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘2.0’ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘2.0’ पर संकट के बादल हैं. टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (COAI) ने फिल्म ‘2.0’ के ट्रेलर पर सख्त आपत्ति जताई है. उनका आरोप है कि इस फिल्म में मोबाइल फोन और टावरों का चित्रण खराब तरीके से किया गया है. आपको बता दें कि यह फिल्म इसी सप्ताह रिलीज हो रही है.
जियो, एयरटेल ने सर्टिफिकेशन वापस लेने को कहा
सीओएआई ने इस फिल्म की सामग्री को ‘अपमानजनक’ बताते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इसका सर्टिफिकेशन वापस लेने की मांग की है. सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं.
मोबाइल फोन कारोबार को लगेगा बट्टा
सीओएआई ने कहा कि इस फिल्म के प्रचार के वीडियो में दर्शाया गया है कि मोबाइल फोन और टावर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक (Electro Magnetic) फील्ड उत्सर्जन मानव, पक्षियों से लेकर पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है. बयान में कहा गया है कि इससे मोबाइल फोन और टावरों के बारे में गलत भ्रांति फैलेगी.
कहां-कहां रिलीज हो रही फिल्म
फिल्म '2.0' नॉर्थ इंडिया में 4000 से 4100 स्क्रीन्स पर एकसाथ रिलीज होगी. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 1250 स्क्रीन्स पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा. तमिलनाडु में 625 स्क्रीन्स और कर्नाटक में 300 स्क्रीन्स पर फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 2.0 को U/A सर्टिफिकेट दिया है और यह 2 घंटे 28 मिनट लंबी फिल्म है. हालांकि, फिल्म निर्देशक शंकर की यह सबसे छोटी फिल्म है.
रिलीज से पहले 100 करोड़ क्लब में आई
फिल्म ने रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग से लगभग 120 करोड़ रुपए कमा लिए थे. रिलीज के पहले 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली यह पहली तमिल फिल्म बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ फिल्म के वीएफएक्स पर 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. जबकि इसका कुल बजट 543 करोड़ रुपए बताया गया है. इस बात से फिल्म को रिलीज से पहले काफी सुर्खियां मिली हैं.
एजेंसी इनपुट के साथ