CLAT 2024 Registration: क्लैट के लिए आवेदन शुरू, 3 दिसंबर को होगी परीक्षा, इस Direct Link से करें अप्लाई
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू गई है. इसके जरिए देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के यूजी-पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 नवंबर है.
CLAT 2024 Registration: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू गई है. इसके जरिए देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के यूजी-पीजी कोर्स में एडमिशन मिलता है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 नवंबर है.https://consortiumofnlus.ac.in/ पर क्लिक करके भी CLAT 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. सिलेबस में किया गया बदलाव CLAT UG के सिलेबस में इस बार कुछ बदलाव किया गया है. पहले इस परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाते थे लेकिन इस बार 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 2 घंटे का होगा. जिसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वानटेटिव टेक्निक शामिल हैं. कब तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो रही है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 नवंबर है. CLAT के लिए जरूरी योग्यता इस परीक्षा के लिए कोई भी 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद पीजी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अगर आप अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी हैं तो 40% नंबर होने चाहिए. CLAT में पासिंग मार्क्स कितने होते हैं? इस परीक्षा के लिए कट-ऑफ 150 पासिंग मार्क्स हैं. CLAT 2024 Registration ऐसे करें आवेदन
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक- CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- यहां ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद पंजीकरण करें पर क्लिक करें.
- इसके बाद फॉर्म भरने का ऑप्शन दिखेगा.
- फॉर्म में मांगी गई सभी डीटेल्स भरें.
- सभी डीटेल्स भरकर फॉर्म जमा करें.
- फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी लें.