China Student Visa: चीन दो साल से ज्यादा समय के बाद भारतीयों छात्रों को वीजा जारी करेगा. COVID की वजह से  पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से बंद किए गए भारतीय छात्रों के वीजा जारी करने की घोषणा की है. चीन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. घोषणा के अनुसार, एक्स1-वीजा, उन छात्रों को जारी किया जाएगा जो उच्च शैक्षणिक शिक्षा के लिए लंबी अवधि की खातिर चीन जाना चाहते हैं. इनमें नए छात्रों के अलावा वे छात्र भी शामिल हैं जो अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए चीन लौटना चाहते हैं. कोरोना काल में घर लौटे थे भारतीय छात्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीनी विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के विभाग में काउंसलर जी रोंग ने ट्वीट किया, भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई. आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ. मैं वास्तव में, आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकती हूं. #चीन में आपका स्वागत है. कोविड वीजा प्रतिबंधों के कारण 23,000 से अधिक भारतीय छात्र घर वापस गए थे. इनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं. छात्रों के वीजा के अलावा चीन ने व्यापार वीजा सहित भारतीयों के लिए यात्रा परमिट की विभिन्न श्रेणियों का भी ऐलान कर दिया है.

पुराने के अलावा नए छात्रों को भी मिलेगा वीजा

चीन ने अपनी पढ़ाई के लिए तुरंत लौटने के इच्छुक लोगों के नाम मांगे थे और उसके बाद भारत ने कई सौ छात्रों की सूची सौंपी थी. श्रीलंका, पाकिस्तान, रूस और कई अन्य देशों के कुछ छात्र हाल के हफ्तों में चार्टर्ड उड़ानों से पहले ही चीन पहुंच चुके हैं.