Chardham Yatra 2022: गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने की साथ ही शुरू हुई चारधाम यात्रा, इस साल रिकॉर्ड संख्या में आ सकते हैं श्रद्धालु
Chardham Yatra 2022: दो दूसरे धामों केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट छह मई और आठ मई को खुलेंगे. पिछले दो साल से कोविड महामारी के कारण बाधित रही चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
Chardham Yatra 2022: प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट छह माह बंद रहने के बाद अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इसी के साथ मंगलवार से उत्तराखंड में इस साल की चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई. उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट क्रमश: सुबह 11:15 और दोपहर 12:15 पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद खोल दिए गए. गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. मंदिर खोले जाने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने मां गंगा को समर्पित गंगोत्री मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कहा, "आज से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो रही है. मैं सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत करता हूं. यह यात्रा ऐतिहासिक हो, सबकी यात्रा सरल और सुगम हो, सबके मंगल की कामना करता हूं. हमारी सरकार सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिये वचनबद्ध है." धामी ने फोन के जरिए यमुनोत्री धाम के मुख्य पुजारियों और वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं को भी मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं.
केदारनाथ और बदरीनाथ के खुलेंगे कपाट
चारधाम के नाम से प्रसिद्ध दो दूसरे धामों- केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट छह मई और आठ मई को खुलेंगे. पिछले दो साल से कोविड महामारी के कारण बाधित रही चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी धाम में रोजाना दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है. पुलिस ने भी वेरिफिकेशन अभियान चलाकर करीब 2500 संदिग्धों की पहचान कर उनमें से 10 को गिरफ्तार किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस बीच, चारधामों के लिए पर्यटन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने धामों में रोजाना दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या तय कर दी है.
प्रदेश के संस्कृति और धर्मस्व सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, बदरीनाथ में प्रतिदिन अधिकतम 15000 श्रद्धालु, केदारनाथ में 12000, गंगोत्री में 7000 और यमुनोत्री में 4000 तीर्थयात्री दर्शन कर सकेंगे. फिलहाल यह व्यवस्था शुरुआती 45 दिनों के लिए बनाई गयी है. उधर चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस द्वारा प्रदेश में बाहर से आए लोगों के भौतिक सत्यापन के लिए चलाए गए अभियान में कुल 2526 लोग संदिग्ध पाए गए.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 21 अप्रैल से चलाए गए 10 दिवसीय अभियान के दौरान मिले शेष संदिग्धों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम और दूसरे अधिनियमों के तहत कार्रवाई की गयी है.