How to participate in Chandrayaan-3 MahaQuiz: इंडियन स्पेस एजेंसी ISRO की वाहवाही पूरी दुनिया में हो रही है. चांद की सतह पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद पूरा देश प्राउड फील कर रहा है. इसी बीच My.gov ने इसरो के Chandrayaan-3 मिशन की अद्भुत अंतरिक्ष यात्रा के सम्मान में चंद्रयान-3 क्विज की शुरुआत की है. इस क्विज में चंद्रयान-3 से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे और विजेता को 1 लाख का पुरस्कार मिलेगा. लेकिन इसके भी कुछ रूल्स हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन और कैसे ले सकते हैं इस क्विज में हिस्सा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, इस महाक्विज में ISRO और My.Gov के कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए आपको केवल http://isroquiz.mygov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. 

ये हैं चंद्रयान-3 महाक्विज से जुड़े कुछ रूल्स

  • जैसे ही पार्टिसिपेंट सही OTP डालेगा, सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही क्विज शुरू हो जाएगी.
  • इस क्विज की टाइमलिमिट है, जिसमें 10 प्रश्नों के जवाब 300 सैकेंड के अंदर देने होंगे. कोई नकारात्मत अंकन नहीं होगा.
  • पार्टिसिपेंट को ये सुनिश्चित करना होगा कि आगे के संचार के लिए उनकी My.Gov प्रोफाइल अपडेट की गई है. अधूरी प्रोफाइल विनर बनने के योग्य नहीं होगी. 
  • प्रश्नों को स्वचालित प्रक्रिया के माध्यम से प्रश्न बैंक से याद्च्छिक रूप से चुना जाएगा. 
  • पार्टिसिपेंट्स केवल एक वैलिड इंडियन नंबर का यूज करके खेल सकते हैं. क्योंकि क्विज शुरू होने से पहले मोबाइल नंबर को मान्य करने के लिए One Time Password (OTP) भेजा जाएगा और International पार्टिसिपेंट OTP के रूप में एक वैलिग ईमेल आईडी का यूज करके खेल सकते हैं. 
  • क्विज में हिस्सा लेने के लिए एक ही नंबर और ईमेल आईडी का बार-बार यूज नहीं किया जा सकता. 

कैसे खेले क्विज? (How to Play Quiz)

महाक्विज में मिलेगा ये कैश रिवॉर्ड (Chandrayaan-3 MahaQuiz Cash Rewards)

  • इस क्विज में जो टॉप करेगा उसे 1,00,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. 
  • दूसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 75,000 की नकद राशि के सम्मानित किया जाएगा.
  • तीसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 50,000 की नकद राशि के सम्मानित किया जाएगा.
  • अगले 100 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से प्रत्येक को 2,000 के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
  • अगले 200 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से प्रत्येक को 1,000 के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें