Chandrayaan 3: चांद ही नहीं YouTube पर भी चंद्रयान ने बनाया रिकॉर्ड, ISRO Live बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव इवेंट
ISRO की ओर से Chandrayaan-3 Mission Soft-landing LIVE Telecast टाइटल से यूट्यूब पर लैंडिंग का लाइव टेलीकास्ट किया और ये अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव इवेंट बन गया है.
Chandrayaan 3 ISRO: भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO (Indian Space Research Organization) ने 23 अगस्त को चांद पर नया इतिहास रच दिया. एक महीने से ज्यादा वक्त से पहले शुरू हुए चंद्रयान-3 ने आखिरकार कल शाम चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कर ली. चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने वाला भारत चौथा देश बन गया है और चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला पहला देश. लेकिन चंद्रयान मिशन ने बस चांद पर ही रिकॉर्ड नहीं बनाए, YouTube पर भी रिकॉर्ड बनते दिखाई दिए.
ISRO की ओर से Chandrayaan-3 Mission Soft-landing LIVE Telecast टाइटल से यूट्यूब पर लैंडिंग का लाइव टेलीकास्ट किया और ये अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव इवेंट बन गया है. इसे यूट्यूब पर गुरुवार की सुबह 11 बजे के आसपास तक 70 मिलियन से ज्यादा यानी 7 करोड़ 84 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस लाइव वीडियो पर अबतक 95,000 से ज्यादा कॉमेंट आ चुके हैं.
ISRO ने अपने YouTube चैनल और फेसबुक पेज पर इवेंट लाइव ब्रॉडकास्ट किया था. इस इवेंट को एक साथ 6.15 मिलियन लोगों ने देखा था. जब चंद्रयान-3 लैंडर चंद्रमा की सतह पर पहुंचा, तब फेसबुक पर 355.6K से अधिक लोग जुड़े हुए थे. चंद्रयान 3 विक्रम लैंडर चंद्रमा पर पहुंचा, तब चैनल के यूट्यूब लिंक पर 750,822 से अधिक लोग इवेंट देख रहे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें