Chandrayaan-3 Landing की सफल लैंडिंग पूरी हुई. भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों, देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पल भारतीय इतिहास में गौरव करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय स्पेस सेक्टर में आज का दिन नया इतिहास रचा दिया. ये क्षण, जीत के चंद्रपथ पर चलने का है. यह क्षण अभूतपूर्व है. यह भारत के संखनाद का दिन है. यह नए  भारत के जयघोषणा का है. पीएम मोदी ने कहा कि यह क्षण देश के 140 करोड़ लोगों के समार्थ्य का है. यह नई उर्जा में विश्वास का क्षण है. भारत के उदयीमान भाग्य का अह्वान का क्षण है.

मेरा भी मन इसी महा अभियान पर लगा था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने कहा कि हर देशवासी की तरह मेरा मन चंद्रयान महा अभियान पर भी लगा हुआ था. नया इतिहास बनते ही हर भारतीय जश्न में डूब गया है, हर घर में उत्सव शुरू हो गया है. ये क्षण जीत के चंद्रपथ पर चलने का है. उन्होंने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए टीम चंद्रयान और ISRO के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस खास पल के लिए वे सालों से मेहनत कर रहे थे.

चांद की सतह पर पहुंचने वाला चौथा देश बना भारत

भारत का मून मिशन चंद्रयान-3 आज शाम को 06:04 बजे चांद की साउथ पोल पर सफलतापूर्वक लैंड किया. दुनिया में भारत पहला देश बना जिसने साउथ पोल पर लैंडिंग को पूरा किया. भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर साफ्ट लैंडिंग कराने वाला दुनिया का पहला देश तथा चांद की सतह पर साफ्ट लैंडिंग करने वाले चार देशों में शामिल हो गया है.

पूर्व निर्धारित योजनाओं के हिसाब से लैंडिंग पूरी हुई

वैज्ञानिकों के अनुसार इस अभियान के अंतिम चरण में सारी प्रक्रियाएं पूर्व निर्धारित योजनाओं के अनुरूप ठीक से चली. यह एक ऐसी सफलता है जिसे न केवल ISRO के शीर्ष वैज्ञानिक बल्कि भारत का हर आम और खास आदमी टीवी की स्क्रीन पर टकटकी बांधे देख रहा था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें