Coronavirus: अगर आप चला रहे हैं एसी-कूलर, तो इन बातों का रखें ध्यान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच मौसम का तापमान भी बढ़ने लगा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घरों पर एसी या फिर कूलर चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इस समय एसी या कूलर चलाते समय आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच मौसम का तापमान भी बढ़ने लगा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घरों पर एसी या फिर कूलर चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इस समय एसी या कूलर चलाते समय आपको कई जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें सरकार ने बताया है कि इस मौसम में आप किस तरह से एसी और कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे चलाएं एसी
केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, इस समय आप 24 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच में तापमान रखकर एसी चला सकते हैं. इसके साथ ही एसी चलाते समय कमरे में नमी की मात्रा 40 से 70 फीसदी के बीच में होनी चाहिए. कोरोना वायरस संकट में आपको एसी की हवा के साथ-साथ प्राकृतिक तौर पर बाहरी हवा को भी अंदर और बाहर जाने की व्यवस्था करनी होगी. इशके लिए आप खिड़कियों को थोड़ा खुला छोड़ सकते हैं.
कैसे चलाएं कूलर
कूलर चलाने के लिए केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि इस समय पोर्टेबल कूलर का इस्तेमाल न करें जो अंदर से हवा ले और अंदर ही छोड़े. कोई भी कूलर इस्तेमाल करें लेकिन उसके अंदर हवा बाहर से आनी चाहिए क्योंकि कमरे का अच्छा वेंटिलेशन सबसे जरूरी है. इसके अलावा उसकी सफाई का भी विशेष ध्यान रखना है. कूलर के पानी को समय-समय पर बदलते रहें.
इन बातों का भी रखें ध्यान-
- AC चलाते समय पंखा भी चलाएं, ताकि कमरे में हवा की गति बनी रहे.
- AC वाले कमरे में खिड़की भी होनी चाहिए, खिड़की हल्की खुली रखें, ताकि फ्रेश हवा आती रहे.
- इसके साथ ही एग्जॉस्ट फैन है तो इस्तेमाल करें, ताकि दूषित हवा बाहर जा सके.
- गर्मियों के मौसम में पहली बार एसी चलाने से पहले सर्विसिंग करा लें.
इस विभाग ने जारी की गाइडलाइन
आपको बता दें ये गाइडलाइन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स (ISHRAE) ने तैयार की है. इसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने जारी की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसलिए जारी की एडवाइजरी
आपको बता दें 20 अप्रैल से केंद्र सरकार के कई सारे ऑफिस खुलने शुरू हो गए हैं. ऐसे में ज्यादातर दफ्तरों में एसी का इस्तेमाल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखकर सरकार की ओर से ये एडवाइजरी जारी की गई है. इसके अलावा ऑफिशियल एडवाइजरी के लिए आप इस लिंक https://www.mca.gov.in/Ministry/pdf/AcTempNotice_21082018.pdf
पर क्लिक कर सकते हैं.