CBSE: 9th और 11th में फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा पास होने का एक और मौका
देशभर में कोरोना संकट के चलते सीबीएसई (CBSE) ने स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने क्लास 9 और 11 में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को एक बार फिस से पास होने का मौका दिया है.
देशभर में कोरोना संकट के चलते सीबीएसई (CBSE) ने स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने क्लास 9 और 11 में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को एक बार फिस से पास होने का मौका दिया है. जी हां...अगर कोई भी स्टूडेंट 9वीं या फिर 11वीं क्लास में फेल हो गया है तो वह एक बार फिर से एग्जाम देकर पास हो सकता है.
HRD मिनिस्ट्री ने किया ट्वीट
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते छात्रों में बढ़ते तनाव को देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला किया है. यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (DrRPNishank) की सलाह के बाद लिया गया है. इस बारे में निशंक की ओर से गुरुवार को एक ट्वीट किया गया था जिसके बाद सीबीएसई ने भी ट्वीट करके बताया कि जो भी स्टूडेंट्स इस बार फेल हो गए हैं. वह एक बार फिर से एग्जाम में बैठ सकेंगे. इसके संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है.
CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन
सीबीएसई के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, 9वीं या 11वीं कक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए उनके स्कूल एक बार और टेस्ट ले सकते हैं. यह टेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन छात्र की सुविधा के अनुसार दोनों माध्यमों से होगा. जिस विषय में छात्र फेल होगा उस विषय का टेस्ट लेने से पलहे फेल छात्र को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा.
सिर्फ इसी साल मिलेगा दोबारा परीक्षा देने का मौका-
इसके साथ ही CBSE ने कहा कि एग्जाम में पास होने का मौका सिर्फ इस साल ही दिया जाएगा. यह सुविधा सिर्फ एक बार के लिए ही है. इसको आगे जारी नहीं रखा जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड ने माता-पिता और स्टूडेंट्स के अनुरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि 9वीं और 11वीं के सभी असफल स्टूडेंट्स को एक बार फिर स्कूल बेस्ड टेस्ट में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आपको बता दें अगर कोई भी स्टूडेंट कुछ सब्जेक्स में फेल है तो उसको ये सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा स्टूडेंट्स का एग्जाम उनके स्कूल में ही होगा. स्कूल छात्रों को छूट प्रदान करके ऑनलाइन / ऑफलाइन/ इनोवेटिव टेस्ट लेकर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने पर फैसला कर सकते हैं.