CBSE Board 10th-12th Results: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें सबसे पहले कहां चेक कर सकेंगे
CBSE बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के बाद छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब वो वक्त थोड़ा और बढ़ गया है. अब आप स्टोरी में दी गई तारीख वाले दिन यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट.
CBSE बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने के बाद छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब वो वक्त थोड़ा और बढ़ गया है. छात्रों तो ये इंतजार 19 मई तक करना होगा. फिर अगली सुबह यानी 20 मई को रिजल्ट जारी करने शुरू कर दिए जाएंगे. ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लास का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जा सकता है.
बता दें, CBSE की बताई गई तारीख के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप SMS, Digilocker और बाकी पोर्टल्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
इन दिन आउट होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट
CBSE बोर्ड के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल के मुताबिक, 20 मई, 2024 को रिजल्ट निकलेगा.
यहां विजिट करने पर CBSEresults.nic.in आपको लिखा हुआ दिखाई देगा कि CBSE के 10वीं और 12वीं के Board का Result 20 मई, 2024 को आ सकता है.
लॉग इन करके पता लगाएं स्टेटस
रिजल्ट चेक करने के लिए आप मोबाइल नंबर या आधार नंबर के माध्यम से Log-In कर सकते हैं.
Digilocker से ऐसे चेक करें रिजल्ट
अगर आप Digilocker के माध्यम से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वहां पर भी मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालना होगा.