खो जाए एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स तो न हों परेशान, CBSE का यह प्लेटफॉर्म करेगा आपका काम
इस प्लेटफॉर्म से घर बैठे ऑनलाइन duplicate marksheets, passing certificate और migration certificate हासिल किए जा सकेंगे.

इस प्लेटफॉर्म के जरिये आप अपने एकैडमिक डॉक्यूमेंट्स के डुप्लीकेट हासिल कर सकते हैं.
क्या आपके एकैडमिक डॉक्यूमेंट्स (academic document) खो गए हैं? क्या आपके डॉक्यूमेंट्स खराब हो गए हैं? कोई बात नहीं, सीबीएसई आपकी इस समस्या का एक खास सॉल्यूशन लेकर आया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक Duplicate Academic Document System यानी DADS की शुरुआत की है. इस प्लेटफॉर्म के जरिये आप अपने एकैडमिक डॉक्यूमेंट्स के डुप्लीकेट हासिल कर सकते हैं. स्टूडेंट्स की तरफ से लगातार इस तरह की व्यवस्था की डिमांड की जा रही थी.
रीजनल ऑफिस में जाकर करना होता था अप्लाई
खबर के मुताबिक, अब तक की व्यवस्था में स्टूडेंट को रीजनल ऑफिस में जाकर एक फॉर्म भरकर और फीस जमा कर अप्लाई करना होता था. लेकिन अब इस नए सिस्टम के आने से ऐसे स्टूडेंट्स परेशान नहीं होंगे. उन्हें काफी सहूलियत होगी. यह सारा काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है.
DADS ऐसे बनेगा मददगार
सीबीएसई का नया Duplicate Academic Document System यानी DADS प्लेटफॉर्म स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. इससे उनकी और उनके माता-पिता की परेशानी दूर होगी. समय बचेगा और इस काम के लिए सफर भी नहीं करना होगा. इस प्लेटफॉर्म से घर बैठे ऑनलाइन duplicate marksheets, passing certificate और migration certificate हासिल किए जा सकेंगे.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
डॉक्यूमेंट्स के लिए फीस कितनी लगेगी

(cbse)
इस पोर्टल पर जाना होगा
इस सुविधा का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट को सीबीएसई के एक लिंक- https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx पर विजिट करना होगा और यहां अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. एप्लीकेशन मिलने पर रीजनल ऑफिस डुप्लीकेट पेपर प्रिंट करेंगे और स्पीड पोस्ट से स्टूडेंट को भेज देंगे. आप अपने इस डॉक्यूमेंट को ट्रैक भी कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
10:13 AM IST