CBSE Registration: 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें अप्लाई करने का आसान तरीका
CBSE Registration: कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन (CBSE 9th and 11th Registration 2021-22) प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी है.
CBSE Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन (CBSE 9th and 11th Registration 2021-22) प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू कर दी है. 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से छात्र लगातार सीबीएसई की साइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट्स को चेक कर रहे हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई से 30 सितंबर तक जारी रहेगी. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करते समय छात्रों को बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. एक बार पोर्टल पर ब्योरा जमा होने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकता है. इसलिए यहां गलती होने की कोई गुंजाइश बाकी नहीं रह जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रजिस्ट्रेशन को लेकर बोर्ड ने स्कूलों को दिए ये निर्देश
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में छात्रों का रजिस्ट्रेशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो सीबीएसई को आगामी वर्ष में इन छात्रों की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने की अग्रिम योजना बनाने में मदद करती है. बोर्ड ने स्कूलों को रजिस्ट्रेशन में गलती नहीं करने के निर्देश दिए हैं. ताकी छात्रों को आगे किसी तरह की समस्याओं से न गुजरना पड़े.
एक जुलाई से 30 सितंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एक जुलाई से शुरू होने वाली यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को फीस के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे. अगर कोई 30 सितंबर के बाद रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे दो हजार रुपये का एक्ट्रा चार्ज देना होगा. लेट फीस के साथ एक से 15 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खुली रहेगी. छात्र सीबीएसई के ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है.