CBSE Class 10th Term 2 result 2022: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट आज नहीं होगा जारी, जानें ताजा अपडेट
CBSE Class 10th Term 2 result 2022: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावा किए जा रहे थे कि आज यानी 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
CBSE Class 10th Term 2 result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के रिजल्ट को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का माहौल गर्म है. सीबीएसई जल्द ही 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2022) जारी कर सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावा किए जा रहे थे कि आज यानी 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
लेकिन अब इस पर एक नई अपडेट सामने आ रही है. नए अपडेट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड इस सप्ताह कक्षा 10 बोर्ड के परिणाम जारी नहीं करेगा. बोर्ड अगले हफ्ते कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है. इस बात की सबसे अधिक संभावनाएं जताई जा रही है कि परिणाम 13 जुलाई (बुधवार) या 14 जुलाई (गुरुवार) को जारी किए जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आज नहीं की जाएगी रिजल्ट की घोषणा
सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि वह आज कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित नहीं करेगा. कुछ कारणों से 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा में देरी हुई है. सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक 76 विषयों में आयोजित की गई थी. सीबीएसई कक्षा 10 की टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून के बीच देश भर के 7,406 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 21,16,209 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
रिजल्ट चेक करने का ये है आसान तरीका
सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
होम पेज की सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के रिजल्ट लिंक ओपन करना होगा.
अपनी कक्षा का चयन कर उसमें लॉगिन डिटेल्स डालकर भरना होगा.
इसके बाद रिजल्ट सामने स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
छात्र रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.