CBSE Class 10th Board Examination Result Declared: सीबएसई ने 12वीं के बाद 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट्स की भी घोषणा कर दी है. स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  गौरतलब है कि सीबीएसई ने आज सुबह 12वीं बोर्ड एक्जाम के रिजल्ट भी घोषित किए थे. इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.60 फीसदी है, जो 12वीं बोर्ड परीक्षा के पास प्रतिशत (87.98 फीसदी) से अधिक है. 10वीं बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित किए गए थे.

CBSE Class 10th Board Examination Result, How to check results: cbseresults.nic.in पर इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in के अलावा cbseresults.nic., results.cbse.nic.in, digilocker.gov.in,results.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप उमंग ऐप और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर “Secondary School Examination (Class X) 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत सभी डीटेल्स भरें.
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करें. आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा. इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

CBSE Class 10th Board Examination Result, How to check in Umang App: उमंग ऐप पर ऐसे चेक करें 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट

  • सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट उमंग ऐप में चेक करने के लिए एंड्रॉइड यूजर प्ले स्टोर और iOs यूजर ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें.
  • मोबइल ऐप में आपको सर्विस सेक्शन में सीबीएसई के ऑप्शन पर विजिट करें.   
  • अपने रजिस्टर्ड मोबइल नंबर, ओटीपी या MPIN के जरिए लॉग इन करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर जैसी डीटेल्स भरें.
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

CBSE Class 10th Board Examination Result,  Pass Percentage: 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा, लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई की वेबसाइट के मुताबिक इस साल कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की है. साल 2023 में पास प्रतिशत 93.12 फीसदी था. इस साल कुल 22,51,812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 22,38,827 ने एग्जाम दिया और 20,95,467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.71 फीसदी लड़कियां  पास हुई हैं. 92.71 फीसदी लड़के और 91.30 फीसदी ट्रांसजेंडर ने सफलता हासिल की है.