CBSE Class 10th Result, Pass Percentage: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं के बाद अब 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 93.60 फीसदी रहा है. वहीं, पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. केरल के त्रिवेंद्रम शहर के सबसे ज्यादा 99.75 फीसदी छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है. हालांकि, सीबीएसई पिछले कुछ साल से टॉपर्स के नाम जारी नहीं कर रहा है. इस साल भी बोर्ड ने टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की है.

CBSE Class 10th Result, Pass Percentage: बेटियों ने मारी बाजी, 94.71 फीसदी लड़कियों हुई पास 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई के मुताबिक इस साल कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की है. साल 2023 में पास प्रतिशत 93.12 फीसदी था. इस साल कुल 22,51,812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 22,38,827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, जिसमें 20,95,467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.71 फीसदी लड़कियां  पास हुई हैं. 92.71 फीसदी लड़के और 91.30 फीसदी ट्रांसजेंडर ने सफलता हासिल की है. 

CBSE Class 10th Result, Toppers List: सीबीएसई ने जारी नहीं की टॉपर्स लिस्ट, ये है कारण

सीबीएसई ने इस साल भी टॉपर का ऐलान नहीं किया है. साल 2023 में भी टॉपर का ऐलान नहीं किया गया था. सीबीएसई के अधिकारी ने कहा है कि बच्चों के बीच कोई अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, इस कारण सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी और टॉपर के नाम की घोषणा न करने का फैसला किया है. बोर्ड एग्जाम का फाइनल रिजल्ट थ्योरी और इंटरनल एसेसमेंट को मिलकर तय किया गया है. पास होने के लिए 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है. सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है.

CBSE Class 10th Result, Pass Percentage: इन शहरों का सबसे अच्छा रहा रिजल्ट  

त्रिवेंद्रम के अलावा विजयवाड़ा में 99.60 फीसदी, चेन्नई में 99.30 फीसदी, बेंगलुरु में 99.26, अजमेर में 97.10 फीसदी, पुणे में 96.46 फीसदी, दिल्ली ईस्ट में 94.45 फीसदी, दिल्ली वेस्ट में 94.18 फीसदी, चंडीगढ़ में 94.14 फीसदी, पटना में 92.91 फीसदी, प्रयागराज में 92.72 फीसदी, पंचकुला में 92.16 फीसदी, भुवनेश्वर में 92.03 फीसदी, देहरादून 90.97 फीसदी, भोपाल 90.58 फीसदी, नोएडा में 90.46 फीसदी और गुवाहाटी में 77.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.