CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है. इस साल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम में बदलाव किया गया है. CBSE के नोटिफिकेशन के अनुसार यह अगले एकेडमिक सेशन 2023-24 से लागू किया जाएगा.जिसमें 'बेस्ट ऑफ फाइव' (Best of Five Rule) के आधार पर सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट तैयार करेगा. बेस्ट 5 में आएगा स्किल सब्जेक्ट सीबीएसई बोर्ड की नोटिस में यह कहा गया कि 9वीं और 10वीं क्लास के लिए ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ में स्किल सब्जेक्ट भी शामिल किया जाएगा. इससे इलेक्टिव और स्किल सब्जेक्ट्स के बीच गैप को खत्म किया जा सकेगा (CBSE Skill Education). इसका सबसे बड़ा यह फायदा होगा कि छात्रों को मेनस्ट्रीम विषयों के साथ वोकेशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही अगर को ई स्टूडेंट्स अगर 3 मेनस्ट्रीम विषयों (साइंस, मैथ और सोशल साइंस) में फेल हो जाता है, तब स्किल सब्जेक्ट के मार्क्स को ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ में कैलकुलेट किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा देनी की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड पर तारीख, समय, रोल नंबर, परीक्षा स्थल, विषय और आदि जरूरी जानकारी शामिल होगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. एडमिट कार्ड पर स्कूल प्रमुख के सिग्नेचर होने चाहिए. स्कूल प्रमुखों के हस्ताक्षर के बिना एडमिट कार्ड ले जाने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है. 

15 फरवरी से शुरू होंगी

सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल (class 10th, 12th board exams schedule) जारी किया है. इसके मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को जबकि कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल समाप्त होगी. सीबीएसई बोर्ड के छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हैं.  CBSE Board Exam 2023: ऐसे होंगे एडमिट कार्ड जारी

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, 'मुख्य वेबसाइट' पर क्लिक करें.
  • अब, सीबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया टैब खुलेगा, रोल नंबर, स्कूल कोड आदि दर्ज करें.
  • सबमिट करने के बाद, आपका एडमिट प्रदर्शित हो जाएगा.
  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.