CBSE 10th, 12th Supplementary Exams 2024 Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही संप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. सीबीएसई के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होंगी. सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि इस साल 12वीं में 1,22,170 छात्र और 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है.

CBSE 10th, 12th Supplementary Exams 2024 Dates: 12वीं के एक, 10वीं के दो सब्जेक्ट्स दे सकते हैं सप्लीमेंट्र एग्जाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि 12वीं स्टूडेंट्स केवल एक ही सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ 10वीं क्लास के छात्र दो विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. 10वीं स्टूडेंट्स जो दो विषय में पास नहीं हो सके हैं वो सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं. 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स जो एक विषय में फेल हुए हैं वह कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं. जो स्टूडेंट्स छठवें और सातवें विषय को हटाकर पास हुए हैं और वह छात्र जो पास हो गए हैं लेकिन, अपनी परफॉर्मेंस से खुश नहीं है तो वह ये परीक्षा दे सकते हैं.

CBSE 10th, 12th Supplementary Exams 2024 Dates: 93.60 फीसदी छात्रों ने 10वीं, 87.98 फीसदी छात्रों ने 12वीं परीक्षा की पास

सीबीएसई के मुताबिक इस साल कुल 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की है. साल 2023 में पास प्रतिशत 93.12 फीसदी था. इस साल कुल 22,51,812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 22,38,827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, जिसमें 20,95,467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं की बात करें तो  पिछले साल के मुकाबले उत्तीर्ण प्रतिशत में भी आंशिक वृद्धि हुई है और यह 87.33 से बढ़कर 87.98 प्रतिशत हो गया है. 

CBSE 10th, 12th Supplementary Exams 2024 Dates: खत्म कर दी गई फर्स्ट डिविजन, सेकंड डिविजन वर्गीकरण 

सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में वर्गीकरण को भी खत्म कर दिया गया है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक सन्यम भारद्वाज ने पीटीआई से कहा,‘विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए बोर्ड में लिए गए फैसले के तहत सीबीएसई मेरिट लिस्ट नहीं जारी कर रहा है. हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक मार्क्स हासिल किए हैं.