CBSE के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, 9वीं और 11वीं छात्र ऐसे होंगे पास
महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण CBSE ने देशभर के अपने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने CBSE स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को पास करने का फैसला किया है.
![CBSE के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, 9वीं और 11वीं छात्र ऐसे होंगे पास](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2020/04/02/28917-exams.jpg)
महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण CBSE ने देशभर के अपने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने CBSE स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को पास करने का फैसला किया है. अब ये सभी छात्र पास होकर सीधे अगली कक्षा में जाएंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला CBSE स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों पर लागू होगा.
निशंक ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने CBSE को सलाह दी थी कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लिया गया यह निर्णय देशभर के सीबीएसई विद्यालयों पर लागू होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, "कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्रों को उनके स्कूलों द्वारा किए जाने वाले एसेसमेंट, प्रोजेक्ट्स और अब तक ली गई परीक्षाओं के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा."
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
बता दें कि 30 मार्च को दिल्ली (Delhi) सरकार भी ऐसा ही एक फैसला ले चुकी है. दिल्ली सरकार के फैसले के तहत भी कक्षा 8 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था, "दिल्ली सरकार ने नर्सरी से आठवीं तक के बच्चे को अगली क्लास में सीधे प्रमोट करने का फैसला लिया है. नर्सरी से आठवीं तक के बच्चे अब 'राइट टू एजुकेशन में नो डिटेंशन पॉलिसी के तहत अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाएंगे."
दिल्ली सरकार के द्वारा 12वीं में जाने वाले बच्चों के लिए सरकार के टीचर्स द्वारा प्रतिदिन 2 विषयों की क्लास ऑनलाइन लगाई जाएंगी. ऑनलाइन क्लास में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को डाटा पैकेज खरीदने के लिए पैसे भी दिए जाएंगे.
03:50 PM IST