CBSE 12th Board Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एनरोल किया था. कोरोना मामलों के कारण CBSE ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. CBSE के मुताबिक, 12वीं क्लास में कुल 99.37 फीसदी बच्चे पास हए हैं. हालांकि, इस साल कोई भी मेरिट लिस्ट नहीं अनाउंस की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल स्टूडेंट्स- 1304561

कितने पास हुए- 1296318

लड़कियों ने फिर मारी बाजी -

लड़कियां- 99.67%

लड़के- 99.13%

जिन स्टूडेंट्स को 95% या इससे ज्यादा मार्क्स मिले- 70,004

CBSE 12th Board Result 2021डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट 

इस लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं.

http://cbseresults.nic.in/class12/Class12th21.htm

https://josaa.nic.in/class12/class12th21.htm

https://testservices.nic.in/class12/class12th21.htm

कैसे चेक करें CBSE 12th Board Results

- CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

- होम पेज पर कक्षा 12वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें.

- एक नया पेज खुलेगा, जिस पर लॉगिन करना होगा.

- लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

- रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

CBSE Roll number Finder

रिजल्ट से पहले बोर्ड ने रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है. यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो चुकी है. कैंडिडेट्स इस पर अपने रोल नंबर देख सकते हैं. 12वीं के स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर पता करने के लिए अपने माता-पिता का नाम और अपनी डेफ ऑफ बर्थ डालनी होगी.

कैसे पता करें कितने मार्क्स मिले?

CBSE 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय है. मतलब आपके 10वीं-11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा. ऐसे में आप अपने 10वीं, 11वीं और प्री-बोर्ड एग्जाम के नंबर्स निकालकर उसमें प्रैक्टिकल के नंबर्स को ऐड कर दें. इससे आपको एक टेंटिव नंबर्स का पता चलेगा कि CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में आपको कितने मार्क्स मिले हैं.