CBSE 10th, 12th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को राहत मिल सकती है. शित्रामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि बोर्ड रिजल्ट में देरी नहीं होगी, यह समय से जारी कर दिए जाएंगे. प्रधान ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस महीने के अंत तक बोर्ड रिजल्ट जारी हो सकते हैं. CBSE 10th, 12th के नतीजों का 34 लाख से अधिक छात्रों को इंतजार है.

समय पर आएंगे नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शित्रा मंत्री प्रधान ने कहा कि उन्होंने CBSE बोर्ड के अधिकारियों से बात की है और बोर्ड के नतीजों में कोई देरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद बोर्ड के अधिकारियों से बात की है. CBSE Board परीक्षा 15 जून को खत्म हुई है. इसके बाद 45 दिन लगत हैं कॉपी जांचने में. यह समय पर लागू होगा.

 

15 जून को खत्म हुई परीक्षा

इस साल CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 26 अप्रैल को शुरू हुई थी. कक्षा 10 की परीक्षा 24 मई, 2022 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 तक चली थी. इस परीक्षा में लगभग 34 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. CBSE ने इस साल दो टर्म में परीक्षा लिया था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कैसे करें रिजल्ट चेक

एक बार CBSE द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र इसे CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकत हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होम पेज पर मौजूद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. जिसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर सामने होगा. इसे बाद के लिए सेव भी किया जा सकता है.