मौजूदा त्योहारी सत्र की बिक्री से उपभोक्ता वस्तु उद्योग (consumer goods industry) में खुशी की लहर है. चारों तरफ से आ रहे शुरुआती रुझान बिक्री में वृद्धि के संकेत दे रहे हैं. व्यापारी संगठन कैट को उम्मीद है कि इस दौरान बिक्री तथा सेवाओं से बाजार में 2.5 लाख करोड़ रुपए आएंगे. परंपरागत बाजारों और ई-कॉमर्स माध्यमों से टीवी, घरेलू उपकरण, एफएमसीजी खाद्य और गैर-खाद्य वस्तुओं, परिधान जैसे उत्पादों की बिक्री में पिछले साल के त्योहारी सत्र की तुलना में लगभग 8-10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. रुझानों के मुताबिक उपभोक्ता महंगाई की चिंताओं के बावजूद खर्च करने को तैयार हैं. त्योहारी सत्र की बिक्री ओणम से शुरू होती है और दुर्गा पूजा, दशहरा से होते हुए दिवाली तक चलती है.

2.5 लाख करोड़ की बिक्री का अनुमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) को उम्मीद है कि मौजूदा त्योहारी सत्र के दौरान ''वस्तुओं की बिक्री और सेवाओं के उपयोग के जरिए बाजारों में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए आएंगे.'' व्यापारी संगठन ने कहा कि हाल में महंगाई भत्ते (डीए) में हुई चार फीसदी की बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 41.8 लाख कर्मचारियों और 69.7 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. इसके अलावा अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलने से भी उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी होगी.

बाजार और इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''निश्चित रूप से इससे बाजार और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. सरकार के इन दो फैसलों से अर्थव्यवस्था में हजारों करोड़ रुपए आएंगे.'' कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) के मुताबिक नवरात्रि के बाद बिक्री में तेजी आई है और दिवाली के करीब यह अपने चरम पर पहुंच जाएगी.

CEAMA को 8-10 फीसदी की तेजी का अनुमान

सीईएएमए ने कहा कि एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की बिक्री में अच्छी तेजी देखी जा रही है. सीईएएमए के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, ''खुदरा बिक्री में तेजी आई है. हम उद्योग के लिए मात्रा में 8 से 10 फीसदी की वृद्धि और मूल्य के आधार पर 25 से 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.''

पर्सनल केयर सेगमेंट में रहेगी तेजी

डाबर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (बिक्री) आदर्श शर्मा ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि त्योहारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ उपभोक्ता भावनाओं में सुधार होगा. खाद्य और पेय पदार्थ तथा व्यक्तिगत देखभाल खंड में खासतौर से तेजी की उम्मीद है. बिकानो के निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा कि बिक्री में पहले ही वृद्धि देखने को मिल रही है और ये रुझान दिवाली तक जारी रहेंगे.