Haryana Politics: हरियाणा में BJP-JJP का साथ टूट चुका है. मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ स्थित राजभवन से रवाना हुए. सीएम खट्टर और उनके मंत्रिमंडल ने राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सौंपा अपना इस्तीफा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया, सूत्रों ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर दरार उभरने की अटकलों के बीच सीएम ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. वर्तमान में, 90 सदस्यीय सदन में भाजपा के 41 विधायक हैं, जबकि जेजेपी के 10 विधायक हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन को सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक सीट है.