पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 64,180 करोड़ की है स्कीम, स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी मजबूत
PM Amtanirbhar Swasth Bharat Yojna news: सरकार इस योजना के तहत देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और डेवलप करेगी. हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करेगी.
PM Amtanirbhar Swasth Bharat Yojna news: बजट (1 फरवरी 2021) में इस साल घोषित पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (PM Amtanirbhar Swasth Bharat Yojna) को कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है. इस योजना से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं में सुधार आएगा. यह योजना 64,180 करोड़ रुपये की है. इस योजना के तहत स्वास्थ्य देखभाल सिस्टम (health care system) की क्षमता को डेवलप करने, नई बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए नए संस्थानों को डेवलप किया जाएगा.
वेलनेस सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना (PMASBY) में देश के ज्यादा जरूरतमंद राज्यों में 17,788 गांवों के वेलनेस सेंटर्स मदद मिलेगी. साथ ही शहरों में 11,024 वेलनेस सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे. 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खुलेंगे. नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा. इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेश पोर्टल खोले जाएंगे ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को जोड़ा जा सकेगा. यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 तक के लिए है. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अलावा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स खुलेंगे
इस योजना के तहत दो मोबाइल हॉस्पिटल, 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर्स भी स्थापित किए जाएंगे. साथ ही 10 फोकस्ड राज्यों के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब खोले जाएंगे और 3382 ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापित किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस योजना की घोषणा की थी.