PM Narendra Modi Cabinet and CCEA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी कैबिनेट और आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडल समिति (CCEA) की स्पेशल मीटिंग होगी. इस मीटिंग में चुनाव से पहले कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. कैबिनेट में Rupay डेबिट कार्ड को इंसेंटिव देने पर विचार संभव है. इसके अलावा BHIM UPI को आकर्षक बनाने पर भी चर्चा है. CCEA की बैठक में 75 हजार करोड़ रुपए के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल सकती है.कंटेनर पोर्ट के लिए करीब `75,000 करोड़ रुपए को मंजूरी संभव है. 

PM Narendra Modi Cabinet and CCEA Meeting: Rupay डेबिट कार्ट की वैल्यू की भरपाई पर हो सकता है फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट में RuPay डेबिट कार्ड पर MDR की वैल्यू की भरपाई पर फैसला हो सकता है.  MDR नहीं लगने कि वजह से बैंक रुपे डेबिट कार्ड को प्रमोट नहीं करते हैं. इसके अलावा  RuPay Debit Card और लो भीम UPI को कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा महंगाई भत्ते को लेकर भी सरकार की तरफ से भी कुछ खास ऐलान किया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछली कैबिनेट मीटिंग में सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर प्लांट्स को मंजूरी दी गई थी. 

PM Narendra Modi Cabinet and CCEA Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी ने ली थी मंत्रीपरिषद की बैठक, 2047 के लिए सामने आया था दृष्टि पत्र 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ‘‘विकसित भारत : 2047’’ के लिए दृष्टि पत्र और अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना पर मंथन किया गया था. सरकार के सूत्रों ने बताया कि बैठक में, मई में नयी सरकार के गठन के बाद तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के लिए 100 दिवसीय एजेंडे और उसके शीघ्र क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से चुनाव के दौरान लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा. 

PM Narendra Modi Cabinet and CCEA Meeting: भाजपा के 370 और NDA के 400 सीटों जीतने का रखा है लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से ऐसी योजना तैयार करने और उसे तीन मार्च को मंत्रिपरिषद की बैठक में पेश करने को कहा था, जिसका क्रियान्वयन व आकलन किया जा सके तथा वह स्पष्ट रूप से परिभाषित हो. मोदी कई बार विश्वास जता चुके हैं कि उनके नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए 370 सीट और भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.