Budget 2023: आज मंगलवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत (Budget Session Begins) हो गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कल बुधवार, 1 फरवरी, 2023 को देश का बजट पेश करेंगी. उसके पहले आज राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित (PM Modi Address) किया. पीएम ने कहा कि इस बार का बजट आशा की किरण लेकर आ रहा है. बजट भारत की संसदीय प्रणाली का गौरव है. उन्होंने एक और अहम बात कही कि अर्थ जगत की सभी आवाजें सकारात्मक संकेत लेकर आ रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM ने कहा कि "आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था की ओर से विश्वसनीय आवाजें आशा की किरणें ला रही हैं. आज का दिन अहम है. आज राष्ट्रपति संसद की संयुक्त सभा को पहली बार संबोधित करेंगी." बजट को लेकर उन्होंने कहा कि "हमारी वित्तमंत्री भी महिला हैं, कल वो देश के सामने एक और बजट पेश करेंगी. आज की वैश्विक स्थितियों में बस भारत ही नहीं, दुनिया भी हमारी तरफ देख रही है."

PM Modi ने कहा कि "अभी जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के स्तर पर जैसा अस्थिर माहौल है, उसे देखते हुए इस बार भारत का बजट आम नागरिक की आशाओं और उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेगा. दुनिया जिस आशा की किरण को देख रही है, वो और ज्वलंत हो रही है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगी."

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि "'India First, Citizen First' के विचार को आगे लेकर चलते हुए हम संसद के बजट सत्र को लेकर आगे बढ़ेंगे. मैं आशावान हूं कि विपक्ष के नेता संसद के सामने अपने विचार रखेंगे."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें