PM Modi on Budget: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने वाला बजट है. वित्‍त मंत्री ने बहुत ही खूबसूरती से बहुत ही अच्‍छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा है. पीएम मोदी ने बुधवार को बजट 2022 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. पीएम मोदी ने इस दौरान बजट की खासियतें बताईं और कहा कि भारत को आत्‍मनिर्भर बनाना जरूरी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट पेश किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

पीएम मोदी ने कहा, ''कल निर्मला जी ने जो बजट पेश किया है, इस बजट में देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम है. बीते 7 वर्षों में जो नीतियां बनी, पहले की जिन नीतियों में गलतियों को सुधारा गया उस वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है. बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है, बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं होता है.''

 

कोरोना के बाद दुनिया पहले जैसी नहीं होगी 

 

पीएम ने कहा कि इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है. कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है. दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है. आगे जो दुनिया हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी. 

 

कोरोना के बाद एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बनेगा. इसके संकेत भी नजर आने लगे हैं. आज भारत की तरफ देखने के विश्व के नजरिए में बड़ा बदलाव आ रहा है. अब दुनिया के लोग भारत को अधिक मजबूत रूप में देखना चाहते हैं इसलिए पूरा विश्व जब भारत को नए सिरे से देख रहा है तो हमारे लिए भी जरूरी है कि देश को तेज गति से आगे बढ़ाएं. ये समय नए अवसरों और नए संकल्पों की सिद्धि का है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

 

 

भारत को आत्‍मनिर्भर बनाना जरूरी

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''बहुत जरूरी है कि भारत आत्मिनिर्भर बने और आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो.'' उन्‍होंने कहा‍ कि साल 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपये होता था. आज भारत का एक्सपोर्ट 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आसपास पहुंचा है. बीजेपी सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब-करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है. इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्ष में दिए गए हैं. बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. 

 

पर्वतमाला परियोजना बड़ा अभियान

 

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र रक्षा से जुड़े एक और बड़े अभियान की बजट में घोषणा की गई है. ये पर्वतमाला परियोजना है. ये हिमालय के क्षेत्रों में आधुनिक कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने वाली है. 

 

आधुनिक कृषि समय की मांग 

 

पीएम मोदी न कहा कि आज समय की मांग है कि भारत की कृषि भी आधुनिक बने, नए तौर-तरीके अपनाएं. किसानों पर बोझ कम हो. देश की कृषि को टेक्नॉलॉजी आधारित और कैमिकल फ्री बनाने के लिए बड़े कदम इस बजट में उठाए गए हैं. बीते बजट में हमने किसान रेल और किसान उड़ान की सुविधा सुनिश्चित की, अब किसान ड्रोन किसान का नया साथी बनने वाला है. ड्रोन तकनीक से किसान को तो मदद मिलेगी ही, उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी उपल्बध होगा. इससे जुड़े स्टार्ट-अप्स को फंड करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से मदद भी दी जाएगी. 

 

पीएम ने कहा कि MSP को लेकर भी अनेक प्रकार की बातें फैलाई गईं हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने बीते सालों में MSP पर रिकॉर्ड खरीद है. सिर्फ धान की ही बात करें तो इस सीजन में किसानों को MSP के रूप में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक मिलने का अनुमान है.  

इस बजट में स्टार्ट अप्स के लिए टैक्स बेनिफिट को आगे बढ़ाया गया है. पिछले बजट में फर्टिलाइजर की सब्सिडी 80 हजार करोड़ रुपये से भी कम रखी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में, सप्लाई चेन में गड़बड़ होने के कारण बहुत बड़ा उछाल आया. अब जहां हमने करीब 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, हमें 60 हजार करोड़ रुपये और लगाने पड़े.