Budget 2019: जनधन बैंक खाते पर महिलाओं को मिलेगी 5000 रुपये की ओवर ड्राफ्ट सुविधा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि जनधन खाता रखने वाली महिलाओं को ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा दी जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि जनधन खाता रखने वाली महिलाओं को ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा दी जाएगी. हालांकि ये सुविधा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगी, जो किसी वैरीफाइड महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की सदस्य होंगी. इस सविधा से महिलाओं को छोटे कारोबार करने में बहुत मदद मिलेगी.
वित्त मंत्री ने कहा, 'इस सरकार की नीतियां सिर्फ महिलाओं पर केंद्रित नहीं हैं, बल्कि इससे आगे जाकर महिलाओं के नेतृत्व की बात करती हैं. इस क्रम में वैरीफाइड महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्यों को जनधन बैंक खातों के जरिए 5000 रुपये की ओवर ड्राफ्ट सुविधा दी जाएगी.'
उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए 'नारी तू नारायणी योजना' लाएगी. इसके तहत समिति बनाई जाएगी जो देश के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सुझाव देगी. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की वजह से देश की महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है.
वित्त मंत्री के बजट भाषण में महिलाओं से संबंधित अन्य मुख्य बातें इस तरह हैं -
1. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि महिलाओं की स्थिति को सुधारे बिना, संसार के कल्याण का कोई मार्ग नहीं है.
2. किसी पक्षी के लिए एक पंख से उड़ना संभव नहीं.
3. भारत की विकास गाथा में विशेषकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला भूमिका की मधुर दास्तां रही है.
4. सरकार महिलाओं की इस भूमिका को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
5. अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान अहम है.
6. महिला सशक्तिकरण के लिए अलग कमिटी बनाएंगे.
7. मुद्रा स्कीम में महिलाओं को 1 लाख का कर्ज मिलेगा.