Budget 2019 से फर्टिलाइजर सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. आने वाले समय में बेहतर मानसून को देखते हुए खाद पर क्या असर होगा इस पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के CMD मनोज मिश्रा से जी बिजनेस ने बात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट में कृषि पर रहेगा जोर

इस बार के बजट के कृषि पर केंद्रित रहने की उम्मीद है. उम्मीद है कि बजट में सरकार किसानों के लिए अच्छी घोषणाएं कर सकती है. ऐसे में फर्टिलाइजर उद्योग को अधिक बजट मिलने की उम्मीद है. सरकार पर कंपनियों का फर्टिलाइजर सब्सीडी का लगभग 30 हजार करोड़ का बकाया है. उद्योगों को उम्मीद है कि सरकार इस बकाया को खत्म करने को कुछ कदम उठाएगी.

यूरिया सेक्टर को राहत की उम्मीद

यूरिया सबसे अधिक रेगुलेटर सेक्टर है. पहले यूरिया की कीमत उनकी उत्पादन लागत के आधार पर तय होती थी. इसी आधार पर हर तीन साल पर यूरिया की कीमतों को बढ़ाया जाता था. इसमें उद्योगों को रीजनेबल प्राफिट मिलता है. पिछले 15 साल से फिक्स कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. वहीं ऊर्जा नियमों का पालन करने में फर्टिलाइजर उद्योग को काफी पैसा खर्च करना होता है, यह लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में उद्योग चाहता है कि यूरिया को भी राहत दी जाए.

किसानों की आय बढ़ने से फायदा

किसानों की आय को दो गुना करने की सरकार की योजना को देखते हुए उम्मीद है कि किसानों की आय बढेगी तो वो फर्टिलाइजर पर अधिक निवेश करेंगे. वो महंगे फर्टिलाइजर पर भी निवेश करेंगे. ऐसे में उद्योग को भी फायदा होगा.

NFL ने ज्वाइंट वेंचर शुरू किया

फर्टिलाइजर उद्योग का काफी पैसा नए ऊर्जा नियमों के पालन में खर्च करना होता है. ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से काफी अच्छी फंडिंग मिल रही है. इससे उद्योगों को बड़ी राहत है. वहीं NFL ने रामागुंडम फर्टिलाइजर के साथ ज्वाइंट वेंचर शुरू किया गया है. इस ज्वाइंट वेंचर में कंपनी का 26 फीसदी शेयर है. इसके जरिए कंपनी के कारोबार का विस्तार होगा.