राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केन्द्र से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में खराब गुणवत्ता वाले डीजल से संचालित हो रही बसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इसी कड़ी में एक नवंबर से NCR से दिल्ली आने वाले वाहनों में BS-3 और BS-4 डीजल बसों की एंट्री पर रोक रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में लगी रोक

राय ने कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का इंस्पेक्शन किया और पाया कि हरियाणा, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में पंजीकृत सभी बस BS3 और BS4 की श्रेणी वाले वाहन हैं. उन्होंने कहा, कि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन दिल्ली में वायु प्रदूषण की एक प्रमुख वजह है. दिल्ली में संचालित हो रही बसें केवल सीएनजी और बिजली से चलती हैं जबकि पड़ोसी राज्यों-हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की बसें BS3 और BS4 वाहन हैं. 

1 नवंबर होगी शुरूआत 

केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, एक नवंबर से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों और कस्बों के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और BS6-श्रेणी अनुरूप डीजल बसों को ही संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हवा हुई और जहरीली, AQI पहुंचा 300 के पार, इन जगहों पर हालात है बिल्कुल खराब

प्रदूषण के स्तर को कम करने की कोशिश

राय ने कहा, कि इस संबंध में CAQM ने कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं और हमारी मांग है कि केन्द्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में BS3 और BS4 बसों के परिचालन पर रोक लगाए. प्रदूषण के स्तर को कम करने की कोशिश के तहत केंद्र ने अप्रैल 2020 में घोषणा की थी कि भारत में बेचे जाने वाले सभी वाहनों को भारत स्टेज-6 (BS6) उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होना चाहिए. 

दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी "बहुत खराब"

दिल्ली की एयर क्वालिटी "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई. आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते इसके और भी खराब होने की आशंका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर का 24 घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 304 (बहुत खराब) रहा जबकि शुक्रवार को यह 261 (खराब) में था. गाजियाबाद में AQI 291, फरीदाबाद में 272, गुरुग्राम में 252, नोएडा में 284 और ग्रेटर नोएडा में 346 दर्ज किया गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें