BrahMos missile: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 9 मार्च को अचानक ब्रह्मोस मिसाइल गिरने के मामले रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना के तीन अधिकारियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है. उच्च स्तरीय जांच में इस घटना के लिए इन अधिकारियों को जिम्मेदार पाया गया. घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओए) ने पाया कि तीन अधिकारियों द्वारा नियमों का सही से पालन नहीं करने के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई. इस घटना के बाद रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए खेद जताया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 9 मार्च, 2022 को एक ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos missile) पाकिस्तान में गिर गई थी. इस मिसफायरिंग घटना के लिए मुख्य रूप से तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. केंद्र सरकार द्वारा उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. अधिकारियों को आज 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दे दिए गए हैं. 

 

किन्हें किया गया बर्खास्त

भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारियों की सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं. अधिकारी मानक संचालन प्रक्रियाओं से भटक गए है, जिसके कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई.