Box Office Report: आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्म ओम द बैटल विद इन (OM: The Battle Within) इस शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है. इन दोनों ही फिल्मों का इंतजार लंबे समय से फैंस कर रहे थे, लेकिन पहले दिन कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खासा निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं दूसरी तरफ पिछले हफ्ते रिलीज हुई वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' का जलवा इस हफ्ते भी बरकरार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) के कलेक्शन को लेकर ट्विट किया है. जिससे साफ है कि फिल्म ने शुक्रवार को रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट और ओम द बैटल विद इन से अधिक कमाई की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

जानिए किस फिल्म की हुई कितनी कमाई

पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, तेलुगू और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले एक करोड़ से अधिक की कमाई की. वहीं तरण आदर्श के मुताबिक आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम ने पहले दिन एक करोड़ 51 लाख रुपये की कमाई की है. 

50 करोड़ के पार पहुंची जुगजुग जियो

जबकि जुग जुग जियो ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 3.03 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 56.69 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. करीब 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को देशभर में 3375 स्क्रीन पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. 

जुग जुग जियो को पसंद कर रहे हैं फैंस

कुछ एनालिटिक्स और दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. फिल्म में सबसे ज्यादा अनिल कपूर के काम को पसंद किया जा रहा है. जुग जुग जियो एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. जिसे पूरे परिवार के साथ एन्जॉय किया जा सकता है.