Box Office पर कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' का जलवा, आयुष्मान की ANEK को नहीं मिल रहे दर्शक, जानें कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 2 and Anek box office collection: इस शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ 52 लाख कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब तक 98 करोड़ 57 लाख हो चुकी है.
Bhool Bhulaiyaa 2 and Anek box office collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का जलवा बरकरार है. दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ 52 लाख कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब तक 98 करोड़ 57 लाख हो चुकी है.
ऐसे में माना जा रहा है कि आज यानी शनिवार को यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं दूसरी तरफ इस शुक्रवार को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अनेक’ (Anek) कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है. फिल्म की ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पहले दिन फिल्म को काफी कम दर्शक मिले हैं. फिल्म का कलेक्शन दो करोड़ भी नहीं रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कंगना रनौत का जादू
इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) का भी प्रदर्शन कुछ इसी तरह का रहा था. जो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) के आगे अपना जादू बिखरने में बुरी तरह से असफल रही थी. ‘धाकड़’ में कंगना रनौत ने जबरदस्त एक्शन बिखेरने का काम किया है, इसके बावजूद भी यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब नहीं हो सकी.
‘भूल भुलैया 2’ की हो रही है जबरदस्त कमाई
वहीं पहले हफ्ते में शानदार बिजनेस करने वाली ‘भूल भुलैया 2’ का कलेक्शन आने वाले दिनों बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद से ही फिल्म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर किसी बॉलीवुड ने इस तरह का दमखम दिखाया है. वर्ना इससे पहले साउथ की फिल्मों ने ही इस साल बॉक्स ऑफिस पर अपना राज कायम किया हुआ था.