The Kashmir Files Box Office Collection Day 4: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. हर दिन के साथ फिल्म कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का काम कर रही है. फिल्म ने शुरुआत के चार दिनों में ही 42.20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अगर इसी रफ्तार से अपनी कमाई जारी रखती है तो यह जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया. उन्होंने जो नंबर शेयर किए हैं उसके मुताबिक पिछले चार दिनों में फिल्म ने 42.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने सिर्फ सोमवार को 15 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. कोरोना काल के बाद से किसी भी फिल्म ने वीकेंड के बाद इस तरह का बिजनेस नहीं किया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

'द कश्मीर फाइल्स' ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

सोमवार के दिन में सबसे अधिक कमाई करने के मामले में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड कोरोना काल के बाद का है. कोरोना काल के बाद अक्षय कुमार की सूर्य़वंशी, पुष्पा और गंगूबाई जैसी फिल्मों को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. लेकिन द कश्मीर फाइल्स ने कमाई के मामले में सरप्राइज करते हुए इन सभी फिल्मों को पछाड़ने का कारनामा किया है.

यूपी सहित इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा देश के कई राज्य हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, मध्यप्रेदश, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा सरकार में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर की सराहना की थी. 

कमाई के मामले में इन फिल्मों को पछाड़ा

द कश्मीर फाइल्स: ₹15.05 करोड़

सूर्यवंशी: ₹14.51 करोड़

गंगूबाई काठियावाड़ी: ₹ 8.19 करोड़

83TheFilm: ₹7.29 करोड़

तान्हाजी: ₹13.75 करोड़

उरी: ₹10.51 करोड़