Rajya Sabha Elections 2022 BJP Candidate List: आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है. इस लिस्ट के अलावा भी बीजेपी के कुछ और उम्मीदवारों के नाम अभी सामने आने बाकी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बीजेपी ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को क्रमश: महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है. इन 16 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं.

बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

पार्टी ने राज्य से दो महिलाओं दर्शना सिंह और संगीता यादव को मैदान में उतारा है. पार्टी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार से दो-दो और मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड व हरियाणा से एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. हरियाणा से राज्यसभा सदस्य रहे भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है. पार्टी ने हरियाणा से पूर्व विधायक कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार को मिला मौका

मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, राजस्थान से घनश्याम तिवारी और उत्तराखंड से कल्पना सैनी के नामों की घोषणा की गई है. बिहार से पार्टी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार अनिल सुखदेवराव बोंडे को महाराष्ट्र से जबकि जग्गेश को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है.