BJP Rajya Sabha Candidates: भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची, अश्विनी वैष्णव ओडिशा से बने उम्मीदवार
BJP Rajya Sabha Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में भाजपा ने 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
BJP Rajya Sabha Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में भाजपा ने 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश से माया नरोलिया, एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज और बंसी लाल गुर्जरको टिकट दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने बीते रविवार (11 फरवरी) को राज्यसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. सूची में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इसमें सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह को उत्तर प्रदेश से और पूर्व बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया गया.
बता दें कि 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान होना है. इन राज्यों में यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. राज्यसभा के लिए 15 फरवरी तक नामांकिन दाखिल किए जा सकते हैं. 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.