BJP सांसद के साथ हुआ डिजिटल फ्रॉड, सैलरी अकाउंट से गायब हुए कई लाख रुपये
कर्नाटक से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे के सैलरी अकाउंट से डिजिटल फ्रॉड के जरिए करीब 16 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है.
कर्नाटक से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे के सैलरी अकाउंट से डिजिटल फ्रॉड के जरिए करीब 16 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है. इस बारे में उन्होंने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वे पिछले सप्ताह बैंक गईं थीं, जहां उन्होंने बैंक पासबुक को अपडेट कराया तो पता चला कि उनके खाते से 15.62 लाख रुपये गायब हैं. खबरों के मुताबिक उनके एकाउंट को हैक कर दिसंबर 2018 से कई बार पैसे निकाले गए हैं. अजीब बात ये है कि मैसेज एलर्ट एक्टिव होने के बाद भी एक बार भी उनके मोबाइल में पैसे निकाले जाने का मैसेज नहीं आया.
करंदलाजे ने बताया कि ये बहुत शॉकिंग बात है क्योंकि अगर उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो आम लोगों का क्या होगा. 'हमेशा जब भी कोई ट्रांजेक्शन होता है तो एसएमएस अलर्ट आता था लेकिन इतनी बड़ी रकम खाते से गायब हो गई और एक मैसेज तक नहीं आया. ये केस सायबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. शोभा करंदलाजे कर्नाटक की उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा से सांसद हैं.
पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर मामले को जांच के लिए सायबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस बैंक अधिकारियों के संपर्क में भी है. शोभा करंदलाजे कर्नाटक की सबसे प्रमुख बीजेपी राजनेताओं में से एक हैं.