Knight Frank Luxury Investment Index: अभी तक आपने किसी गाड़ी की कीमत कितनी महंगी सुनी होगी. 5 करोड़, 10 करोड़ या 50 करोड़. लेकिन दुनिया में एक ऐसी कार भी है, जिसकी कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपए है. Knight Frank की लग्जरी इन्वेस्टमें इंडेक्स रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. बता दें कि Knight Frank ने हाल ही में अपनी लग्जरी इन्वेस्टमेंट इंडेक्स रिपोर्ट को जारी किया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी अमीर शख्स का पैशन क्या है और वो किस चीज में कितना पैसा इन्वेस्ट करता है. बता दें कि रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Knight Frank Luxury Investment Index में इस बार उछाल देखा गया है. इस बार इंडेक्स में 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 

अमीर लोगों के फेवरेट प्रोडक्ट्स!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 में Knight Frank Luxury Investment Index 16 फीसदी से बढ़ा है और ये आंकड़ा साल दर साल का है. इस इंडेक्स में लग्जरी कलेक्टिबल्स के लिए लोगों के पैशन की वजह बढ़त देखने को मिली है. बता दें कि पोर्टफोलियो का 5 फीसदी लोग अपने पैशन में निवेश करते हैं. इकोनॉमी में उतार चढ़ाव के बावजूद लोग अपने शौक का पूरा कर रहे हैं. Knight Frank Luxury Investment Index में 10 कैटेगरी को शामिल किया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Category Price Change (YoY)
Art 29% 
Cars 25%
Watches    18%
Handbags 15%
Wine  10%
Coins 8%
Jewellery  6%
Furniture 4%
Colored Diamond 4%
Rare Whisky Bottles  3^

साल 2022 में सबसे ज्यादा महंगा क्या बिका?

  • Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupé - 1180 करोड़
  • Gobbi Milano-signed Patek Philippe - 64 करोड़
  • Gobbi Milano-signed Patek Philippe - 2.5 करोड़
  • The Macallan The Reach, 81-year-old single malt Sotheby’s  - 2.5 करोड़