बिहार में बंद चीनी मिलों की 2,442 एकड़ जमीन पर खुलेंगी कंपनियां, मिले हैं निवेश के कई ऑफर, बढ़ेगा रोजगार
Bihar : राज्य निवेश प्रोत्साहन नीति-2016 के के तहत मिले 14,885 करोड़ रुपये के 1,246 निवेश ऑफर में से 1104 को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें 1419 करोड़ का निवेश कर 168 यूनिट्स चालू हैं और उनमें 4031 लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य की बंद पड़ी 12 चीनी मिलों की 2,442 एकड़ जमीन नए उद्योग लगाने के लिए जल्द बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य निवेश प्रोत्साहन नीति-2016 के के तहत मिले 14,885 करोड़ रुपये के 1,246 निवेश ऑफर में से 1104 को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें 1419 करोड़ का निवेश कर 168 यूनिट्स चालू हैं और उनमें 4031 लोगों को रोजगार मिला हुआ है.
उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू कराने के लिए पांच बार टेंडर मंगाने के बावजूद कोई निवेशक जब सामने नहीं आया तो बंद पड़ी चीनी मिलों की खाली जमीनों का दूसरे उद्योगों के लिए आए नए निवेश प्रस्तावों के मद्देनजर बियाडा को देने का सरकार ने फैसला लिया है.
उन्होंने कहा, "बियाडा के चार औद्योगिक कैम्पस में 1642 यूनिट चालू हैं और 369 लगाए जाने की प्रक्रिया में है. राज्य लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के तहत खाजा, राईस मिल, सीप बटन व कांसा-पीतल आदि के अलग-अलग जिलों में लगे सात कलस्टरों में 28.83 करोड़ के निवेश ऑफर में अब तक 15.61 करोड़ के निवेश हुए हैं."
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमी योजना के तहत 4,868 उद्यमियों को 340 करोड़ के लोन की मंजूरी दी गई है, जिसके तहत उद्यमियों को 10 लाख तक की परियोजना के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत यानी पांच लाख रुपये का अनुदान व पांच लाख इंटरेस्ट फ्री लोन देने का प्रावधान है.