बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य की बंद पड़ी 12 चीनी मिलों की 2,442 एकड़ जमीन नए उद्योग लगाने के लिए जल्द बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य निवेश प्रोत्साहन नीति-2016 के के तहत मिले 14,885 करोड़ रुपये के 1,246 निवेश ऑफर में से 1104 को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें 1419 करोड़ का निवेश कर 168 यूनिट्स चालू हैं और उनमें 4031 लोगों को रोजगार मिला हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू कराने के लिए पांच बार टेंडर मंगाने के बावजूद कोई निवेशक जब सामने नहीं आया तो बंद पड़ी चीनी मिलों की खाली जमीनों का दूसरे उद्योगों के लिए आए नए निवेश प्रस्तावों के मद्देनजर बियाडा को देने का सरकार ने फैसला लिया है. 

उन्होंने कहा, "बियाडा के चार औद्योगिक कैम्पस में 1642 यूनिट चालू हैं और 369 लगाए जाने की प्रक्रिया में है. राज्य लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के तहत खाजा, राईस मिल, सीप बटन व कांसा-पीतल आदि के अलग-अलग जिलों में लगे सात कलस्टरों में 28.83 करोड़ के निवेश ऑफर में अब तक 15.61 करोड़ के निवेश हुए हैं." 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमी योजना के तहत 4,868 उद्यमियों को 340 करोड़ के लोन की मंजूरी दी गई है, जिसके तहत उद्यमियों को 10 लाख तक की परियोजना के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत यानी पांच लाख रुपये का अनुदान व पांच लाख इंटरेस्ट फ्री लोन देने का प्रावधान है.