बिहार में ग्रेजुएट होने वाली लड़कियों को मिलेंगे 50-50 हज़ार रुपए , जानिए क्या है ये स्कीम और कैसे करें आवेदन
Bihar Government: बिहार में लड़कियों को पढ़ाई लिखाई की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने लड़कियों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है.
Bihar government scheme
Bihar government scheme
Balika Snatak Protsahan Yojna: लड़कियों की पढ़ाई लिखाई के लिए केंद्र और राज्य सरकार आय दिन कोई न कोई योजना जारी करती रहती हैं. इस शृंखला में बिहार में लड़कियों को पढ़ाई लिखाई की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की एक योजना है. इस योजना का नाम है बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने लड़कियों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है. ये 50 हजार की राशि उन लड़कियों को दी जाएगी जो ग्रेजुएशन पूरी कर चुकी हैं.
जानिए क्या है ये योजना
बिहार में बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पहले से चली आ रही है. इस योजना के तहत स्नातक करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से 25-25 हजार रुपए दिए जाते थे. यह राशि अब बढ़ाकर 50 हज़ार रुपए कर दी गई है. योजना के तहत यह राशि सीधे छात्राओं के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. राज्य के शिक्षा विभाग ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए करीब 40 करोड़ रुपए अलॉट किए है.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
राज्य सरकार के तय स्टैंडर्ड्स के अनुसार यह राशि केवल उन्हीं छात्राओं को मिलती है जिन्होनें राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. साथ ही योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं का बैंक में अकाउंट होना चाहिए. योजना के तहत लाभ पाने के लिए छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सबसे महत्वपूर्ण है.
कैसे करे ऑनलाइन आवेदन?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छात्राओं को http://edudbt.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. जाने के बाद आपको योजना से जुड़े दो लिंक मिलेंगे. आप दोनों में से किसी भी लिंक को सेलेक्ट कर सकते है. दोनों आपको एक ही पेज पर ले जाएंगे. संबंधित लिंक पर क्लिक करने के बाद यूनिवर्सिटी का नाम चुनकर सर्च कर लें. New Registration पर क्लिक करके वहां मौजूद फॉर्म को भर दें. इससे आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. इसके जरिये आवेदन के लिए आपको लॉगिन करना होगा.
02:01 PM IST