बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से 24% महंगी होने वाली थी बिजली; अब सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
बिहार के लोगों के लिए यह खुशखबरी है. बिजली की दरों में 24 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी को वापस ले लिया गया है. 1 अप्रैल से नई दर लागू होने वाली थी. सीएम नीतीश कुमार ने 13144 करोड़ के बिजली सब्सिडी का ऐलान किया है.
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने अब बिजली की दर में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है. राज्य में बिजली की दरों में 24 फीसदी तक वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था, जो एक अप्रैल से लागू होना था. बिहार विधानसभा में उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी दल यह आरोप लगा रहे थे कि बिजली दरों में वृद्धि की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया है.
सरकार ने सब्सिडी के रूप में दिए 13114 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन मे कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिक राशि नहीं देनी होगी. उन्होंने कहा कि पहले जहां सब्सिडी पर 8895 करोड़ रुपए दिये जाते थे, लेकिन रेट बढ़ गया है तो अब सरकार सब्सिडी के रूप में 13,114 करोड़ रुपए की राशि जारी कर रही है. उन्होंने हालांकि इस दौरान पूरे देश में एक समान बिजली दर लागू करने की बात भी कही.
4 सालों से रेट में कोई बदलाव नहीं
उल्लेखनीय है कि बिहार में चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं की गई है. बिहार विद्युत विनायक आयोग ने पिछले दिनों बिजली दरों में करीब 24 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया था. इसके अलावे फिक्सड चार्ज में भी वृद्धि करने की बात कही गई थी.
मुंबई में बिजली महंगा हुआ
आज से महाराष्ट्र के लोगों का बिजली बिल महंगा हो गया है. मुंबई में बिजली की दर 5-10 फीसदी तक बढ़ गई है. महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन यानी MERC ने नई दरों को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया है. मंबई में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन की चार कंपनियां हैं. TATA Power, Best, Adani Electricity और MSEDCL ने बिजली के दाम बढ़ाए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें