Bihar Board Metric (Class 10) Result 2020: जूली कुमारी ने किया छात्राओं का नाम रोशन
bihar board 10th result 2020 : बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के रिजल्ट आउट कर दिए हैं. खास बात यह है कि इस बार टॉप दो पोजिशन पर छात्रों ने बाजी मारी है. हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड में 96.2 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
bihar board 10th result 2020 : बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के रिजल्ट आउट कर दिए हैं. खास बात यह है कि इस बार टॉप दो पोजिशन पर छात्रों ने बाजी मारी है. हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड में 96.2 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर दुर्गेश कुमार 96 फीसदी अंकों के साथ हैं. तीसरी पोजिशन पर 2 छात्र और 1 छात्रा खाता खोलने में सफल रही है. इनमें 95.6 फीसदी अंकों के साथ छात्र शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी तीसरे स्थान पर हैं.
bihar board 10th result 2020 :बता दें कि बिहार के 15 लाख से अधिक छात्र लंबे समय से मैट्रिक के रिजल्ट के आने का इंतजार कर रहे थे. Lockdown और coronavirus के कारण इस साल रिजल्ट आने में देरी हुई. बिहार बोर्ड ने छात्रों के वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद रिजल्ट जारी किया.
12 लाख पास
इस साल कुल 12 लाख 4 हजार 30 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं. वहीं, पास होने वाले छात्रों की संख्या 6 लाख 13 हजाप 485 है जबकि छात्राओं की संख्या 5 लाख 90 हजार 545 है.
ऐसे देखें रिजल्ट-
> दसवीं के छात्र www.biharboardonline.com और www.onlinebseb.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. ऐसे देखें बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम-
> बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.com पर जाएं.
> होम पेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें.
> दसवीं कक्षा के मैट्रिक के रिजल्ट का चयन करें.
> अपनी स्ट्रीम का चयन करें और ‘रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
> नए पृष्ठ पर क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग-इन करें.
> कैप्चा कोड दर्ज करें.
> आपका परिणाम ऑनलाइन दिखाई देगा.
> रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट लें.
> आपको बता दें कि, मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 छात्र और छात्राओं ने फॉर्म भरा है. 7 लाख 83 हजार 34 छात्राओं ने जबकि 7 लाख 46 हजार 359 छात्र इस साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए हैं.
Zee Business Live TV
15 लाख छात्र बैठे थे परीक्षा में
> इस बार मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 छात्र और छात्राओं ने भरा था फॉर्म.
> छात्रों की संख्या 7 लाख 46 हजार 359 जबकि छात्राओं की संख्या 7 लाख 83 हजार 34 थी यानि छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा परीक्षा में शामिल हुई थीं
> सभी जिलों में परीक्षा के 4-4 आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाए गए यानि इन केन्द्रों पर सिर्फ छात्राओं ने ही परीक्षा दी थी
> नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के इंतजाम का दावा बीएसईबी ने किया था
> छात्र-छात्राओं को जूता मौजा नहीं पहनने के साथ ही किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न ले जाने की हिदायत थी
> पहली बार मैट्रिक की परीक्षा में ओएमआर सीट और आंसर सीट पर परीक्षार्थी की तस्वीर प्रिंटेड थी
> छात्र बीएसईबी की दो वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.com पर जाकर नतीजे देख सकते हैं
> पिछली बार बीएसईबी ने 6 अप्रैल को परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी थी इस तरह से वे पूरे भारत में मैट्रिक के नतीजे घोषित करने वाला पहना बोर्ड बना था
> पहली पाली में 7 लाख 74 हजार 415, जबकि दूसरी पाली में 7 लाख 54 हजार 978 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रदेश भर में 1368 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए. इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों की अपेक्षा अधिक है.