Chinese Loan App: चाइनीज ऐप लोन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चाइनीज कंपनियां डोरमेंट (Dormant) के जरिए लोन देने का कारोबार कर रही हैं. स्ट्राइक ऑफ NBFC के जरिए भी लोन का कारोबार चल रहा है. जांच के दायरे  में करीब 5-6 हजार एबीएफसी हैं. गृह मंत्रालय ने चाइनीज लोन ऐप को लेकर समीक्षा बैठक की. RBI, मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट्स अफेयर्स (MCA) के साथ बैठक हुई. RBI को NBFCs की हर साल KYC का निर्देश दिया गया है. फिनटेक कंपनियों के रेगुलेशन को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCA ने जिन एनबीएफसी को स्ट्राइक ऑफ कर दिया गया है, लेकिन उसका बैंक अकाउंट अभी तक ऑपरेशनल है तो यह रेगुलेटरी पार्ट पर एक बड़ी चूक है. गृह मंत्रालय ने हर साल कंपनी की केवाईसी करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 30 नवंबर याद रखें डेडलाइन, फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, चूके तो रुक जाएगी पेंशन

 

Childern's Day: बच्चों के लिए LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, मिलेगा बंपर रिटर्न

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें