Bhuvan Portal: Aadhaar सेंटर से जुड़ी हर जानकारी, रास्ता और नजदीकी पता बताएगा UIDAI का नया पोर्टल- जानिए कैसे
Bhuvan Portal: इस पोर्टल की मदद से आधार कार्ड होल्डर्स अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा पाएंगे. इस बात की जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट के जरिए दी है.
Bhuvan Portal: आधार कार्ड (Aadhaar Card) देश के हर नागरिक की पहचान के रूप में इस्तेमाल होता है. इसके बिना आपके सभी सरकारी काम अधूरे हैं. इसे जारी करता है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI). UIDAI ने आधार को लेकर ISRO (Indian Space Research Organisation) के साथ डील की है. दोनों ने मिलकर आम जनता कि मदद के लिए एक नया पोर्टल तैयार किया है. इस नए पोर्टल का नाम है भुवन आधार पोर्टल (Bhuvan Aadhaar Portal). आइए जानते हैं नया पोर्टल आपकी किस तरह से मदद कर सकेगा.
UIDAI की हुई ISRO के साथ डील
बता दें UIDAI ने ISRO के साथ डील कर भुवन आधार नाम का नया पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल की मदद से आधार कार्ड होल्डर्स अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता लगा पाएंगे. इस बात की जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट के जरिए दी है. UIDAI ने बताया कि, 'आधार सेंटर की लोकेशन प्राप्त करने के लिए UIDAI ने NRSC, ISRO के साथ मिलकर एक भुवन आधार पोर्टल की शुरुआत की है.'
https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर विजिट करेंइसके बाद आधार सेंटर का पता लगाने के लिए Centre Nearby के ऑप्शन पर क्लिक करें
Centre Nearby में आपको आधार सेंटर की लेकेशन मिल जाएगी
दूसरा तरीका है Search by Aadhaar Seva Kendra है. इस पर क्लिक करके आधार सेंटर का नाम लिखे.सही नाम लिखने पर आपके सामने सेंटर की डीटेल्स आ जाएंगी.
तीसरा ऑप्शन है Search by PIN Code
चौथा ऑप्शन है State-wise Aadhaar Seva Kendra. इस पर क्लिक करके आपको राज्य के सभी आधार सेंटर्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी.