बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की मूवी भूत (Bhoot) शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. हमेशा से रोमांटिक मूवी बनाने वाले डायरेक्टर करण जौहर ने इस बार हॉरर मूवी बनाई है. बता दें इस मूवी को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जिसके कारण मूवी पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. आइए आपको मूवी की पहले दिन की कमाई के बारे में बताते हैं- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तरण आदर्श ने किया ट्वीट

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन 5 से 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्वीटर हैंडिंल पर ट्वीट करते हुए मूवी की पहले दिन की कमाई के बारे में बताया है. भूत ने पहले दिन 5.10 करोड़ की कमाई की है. वहीं, छपाक ने 4.77 करोड़ रुपए, जबानी जानेमान ने 3.24 करोड़ रुपए, पंगा ने 2.70 करोड़ रुपए, शिकारा ने पहले दिन 1.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. 

आयुष्मान की मूवी को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मूवी को पहले दिन कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कल आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान मूवी भी रिलीज हुई है, जिसके असर भूत की कमाई पर पड़ रहा है. आयुष्मान की मूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

दर्शकों को नहीं पसंद आ रही एक्टिंग 

बता दें कि विक्की कौशल स्टारर 'भूत' को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले. फैंस विक्की कौशल की एक्टिंग से तो खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म की कहानी से थोड़ा नाखुश दिखाई दिए. हालांकि, इसका असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिल सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

शशांक खेतान ने किया डेब्यू 

बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'भूत: द हॉन्टेड शिप' (Bhoot: The Haunted Ship) को जहां भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इसके प्रोड्यूसर करण जौहर और शशांक खेतान हैं. इस फिल्म के जरिए शशांक खेतान बतौर फिल्म निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म के टाइटल के लिए करण जौहर ने मशहूर फिल्म डायरेक्ट राम गोपाल वर्मा से मुलाकात की थी.