Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Worldwide: ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्‍स ऑफिस (Bhool Bhulaiyaa 2 Controversy) पर लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है.कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्‍म दर्शकों को थिएटर की तरफ खींचने में अब तक कामयाब दिखाई पड़ रही है. यही वजह है कि फिल्म ने पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले हफ्ते में शानदार बिजनेस करने वाली ‘भूल भुलैया 2’ का कलेक्शन आने वाले दिनों बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. भूल भुलैया 2  ने पहले दिन 14.11 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद से ही फिल्म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्‍बू और राजपाल यादव के काम की भी चारों तरफ जमकर प्रशंसा की जा रही है. 

पहले हफ्ते हुई 100 करोड़ से अधिक की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने पहले हफ्ते के दौरान वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. इसके बाद शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये और मंगलवार को 9.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

कार्तिक के करियर की सबसे कामयाब फिल्म बनी भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 कार्तिक के करियर की सबसे कामयाब फिल्म बन गई है. इससे पहले कार्तिक की किसी भी फिल्म ने अपने शुरुआती दिनों में इस तरह का कारोबार नहीं किया था. भूल भुलैया 2 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 107.35 करोड़ का हो गया है. जो कि इस साल रिलीज हुई किसी भी हिन्दी फिल्म के कलेक्शन में सबसे ज्यादा है. इस शुक्रवार को थिएटर में आयुष्मान खुराना , एंड्रिया केविचुसा और मनोज पाहवा की फिल्म अनेक रिलीज हुई है.