बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान किया है. अगले साल लोकसभा चुना है. उससे पहले राजस्थान में चुनाव होने वाला है. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम में शामिल लोगों की घोषणा की है. नई लिस्ट में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री, 13 राष्ट्रीय सचिव,  1 कोषाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष, 1 संगठन राष्ट्रीय महामंत्री और 1 राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री का ऐलान किया गया है.

उपाध्यक्ष किसे चुना गया है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक रमन सिंह को छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष चुना गया है. राजस्थान से वसुंधरा राजे, झारखंड से रघुबर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, ओडिशा से  बैजयंत पांडा, छत्तीसगढ़ से सांसद सरोज पाण्डेय, उत्तर प्रदेश से सांसद रेखा वर्मा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नागालैंड से एम चौबा एओ, केरल से अब्दुल्ला कुट्टी, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, छत्तीसगढ़ से लता उसेंडी और उत्तर प्रदेश से तारिक मंसूर को चुना गया है.

राष्ट्रीय महामंत्री किन्हें चुना गया है

राष्ट्रीय महामंत्री की बात करें तो उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह, मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली से दुष्यंत कुमार गौतम, पंजाब से तरुण चुग, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, राजस्थान से सुनील बंसल, तेलंगाना से सांसद संजय बंदी और उत्तर प्रदेश से सांसद राधा मोहन अग्रवाल को चुना गया है.

कोषाध्यक्ष किसे चुना गया है

उत्तर प्रदेश के राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, उत्तराखंड के नरेश बंसल को सह-कोषाध्यक्ष, बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और श्री शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री चुना गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें