इंडियन कंपनी ने तैयार की कोरोना वायरस की वैक्सीन, नाम रखा 'Coro Vac', ट्रायल शुरू
एक ओर जहां दुनिया कोरोना से लड़ने के लिए दवाई खोज रही है. वहीं, भारत ने एक बार फिर से अपना दम दिखाकर कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है.
एक ओर जहां दुनिया कोरोना से लड़ने के लिए दवाई खोज रही है. वहीं, भारत ने एक बार फिर से अपना दम दिखाकर कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है. इस वैक्सीन पर चल रही रिसर्च जल्द ही पूरी होने वाली है. जल्द ही ये टीका भानत समेत सभी देशों में उपलब्ध होगा. बता दें भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने इस वैक्सीन को बना रही है.
कोरो-वैक नाम से बनाया गया वैक्सीन
कंपनी के चेयरमैन डॉ. कृष्णा ऐल्ला ने बताया कि देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपना टीका तैयार कर लिया है. ये देश का पहला टीका है जो कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में पूरी तरह से सफल है. इस टीके का नाम कोरो-वैक (Coro-Vac) रखा गया है. वायरस से बचाने के लिए इस नाक में डाला जाएगा. दवा इतनी प्रभावी है कि सामान्य फ्लू होने पर भी इसका इस्तेमाल हो सकता है.
टेस्टिंग में लग सकता है तीन महीने का समय
शुक्रवार को यह यह जानकारी देते हुए भारत बायोटेक ने बताया कि हम कोरोफ्लू वैक्सीन (CoroFlu), फ्लूजेन कंपनी (FluGen's flu vaccine) की फ्लू वैक्सीन एमटूएसआर (M2SR) के आधार पर विकसित कर रहे हैं. इस वैक्सीन की टेस्टिंग में तीन से छह माह का वक्त लग सकता है.
जल्दी तैयार करने के लिए सीधे अमेरिका में हो रहा ट्रायल
डॉ. एल्ला ने आगे बताया कि कंपनी ने इस टीके के क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trial) को सीधे अमेरिका में करना शुरू किया है. अमेरिका में जानवर और इंसानों के ट्रायल एक साथ होते हैं. इसकी वजह से टीके की सुरक्षा मानकों की मंजूरी लेने में ज्यादा वक्त नहीं लगता. एक बार अमेरिका में सुरक्षा मानकों पर मंजूरी मिलने के बाद इस टीके को लॉन्च कर दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
महामारी के टीके बनाने में एक्सपर्ट है ये देसी कंपनी
बताते चलें कि दुनिया के कई बड़ी महामारी बीमारियों के लिए हमारे देश की ये कंपनी अव्वल रही है. जब दुनिया में जिका (Zika) वायरस का संक्रमण फैला तो भारत बायोटेक ने ही दुनिया को इस बीमारी से बचाने का पहला टीका उपलब्ध कराया था. इसी तरह H1N1 इंफ्लुएंजा संक्रमण का भी सबसे जल्दी टीका इस कंपनी ने तैयार किया था.