मुंबई के दैनिक यात्रियों के लिए काफी राहत भरी खबर है. दअअसल मुंबई में BEST की बसों से रोजाना सफर करने वालों को अब पहले की तुलना में कम किराया देना होगा. बेस्ट की बसों में यात्रियों की संख्या को बढ़ाने को ले कर यह निर्णय लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में BEST की बसों का किराया घटा

• BEST कमिटी की बैठक में किराया घटाने का फैसला लिया गया

• न्यूनतम किराया आठ रुपये से घटाकर पांच रुपये कर दिया गया है

BEST की बसों का नया किराया इस प्रकार है

• पांच किलोमीटर तक का किराया- पांच रुपये

• 10 किलोमीटर – 10 रुपये

• 15 किलोमीटर तक- 15 रुपये

• 15 किलोमीटर से ज्यादा – 20 रुपये

• दैनिक पास - 50 रुपये

इस वजह से धटाया गया किराया

मुंबई में बस सेवा चलाने वाली BEST आर्थिक संकट से गुजर रही है. पिछले कुछ सालों में इन बसों में सफर करने वालों की संख्या भी कम हुई है. इसलिए बीएमसी के नए कमिश्नर प्रवीण परदेसी किराया घटाकर मुसाफिरों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं. बीएमसी से बेस्ट को करीब 100 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिए जाने का ऐलान पिछले महीने किया गया था.