आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है. मंडी में फल और सब्जी खरीदने जाने वालों को अब बुरारी ग्राउंड में टोकन मिलेगा. मंडी गेट पर ट्रैफिक जाम की समस्यया से निजात पाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई व्यवसथा के मुताबिक, आजादुर मंडी में प्रवेश के लिए रोजाना वाहनों को टोकन जारी किए जाएंगे और खाली वाहनों को मंडी आने से पहले बुरारी ग्राउंड में टोकन लेना होगा.

टोकन बंटने का टाइम

ये टोकन सुबह पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक बांटे जाएंगे. टोकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे. सुबह पांच से छह बजे तक टोकन दिए जाएंगे. सुबह छह बजे से नौ बजे तक हर एक घंटा पर टोकन दिए जाएंगे.

पार्किंग का टाइम भी फिक्स

टोकन में दिए टाइम के मुताबिक ही गाड़ियों को मंडी के अंदर आने की इजाजत होगी. बिना टोकन किसी वाहन को मंडी में आने की इजाजत नहीं होगी और रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक बुरारी ग्रांउड में किसी वाहन को पार्क करने की इजाजत नहीं होगी.

इसके अलावा, मंडी में भरे हुए वाहनों को छह घंटे से जादा देर तक रहने की अनुमति नहीं होगी. लोडेड या खाली वाहन अगर मंडी में छह घंटे से जादा समय तक रहते हैं तो ड्राइवर या ट्रेडर्स पर 5,000 रुपये के जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आजादपुर मंडी रविवार को बंद रहती है. कोरोना संक्रमण से मंडी के एक आढ़ती की मौत होने के बाद मंडी में लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. रविवार को पूरी मंडी को सैनिटाइज किया गया.